फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश मित्तल ने सोमवार को भालूबासा शाखा में सम्मेलन के सदस्यों से मुलाकात की और आगामी चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन एवं मतदान का आग्रह किया।
भालूबासा शाखा के अध्यक्ष पंकज छाबछड़िया एवं शाखा सचिव मालीराम अग्रवाल के नेतृत्व में एग्रीको क्लब हाउस में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे, जहां मुकेश मित्तल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां और भावी योजनाओं को समाज के लोगों के बीच रखा. लोगों से मिल रहे समर्थन से उम्मीदवार मुकेश मित्तल गदगद हैं.
बैठक में मुख्य रूप से ये थे उपस्थित
पवन अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मनोज खेमका, मनोज खंडेलवाल, नारायण केवलका, विमल अग्रवाल, राजू खंडेलवाल, हरिओम सरोज, शीतल अग्रवाल, रतन खंडेलवाल, जगदीश मुनका, आशीष अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल (सिदगोड़ा), प्रमोद अग्रवाल (बराद्वारी), विकास अग्रवाल, प्रदीप कुमार मिश्रा, बिमल अग्रवाल, आकाश शाह, श्याम सुंदर अग्रवाल, कैलाश केवलका।
समाज के लोगों ने किया स्वागत
बैठक के दौरान मुकेश मित्तल ने आगामी कार्य-योजना से सदस्यों को अवगत कराया तथा अपने पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की।इ स दौरान शाखा के सदस्यों ने मुकेश मित्तल को अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों में उत्साह और उमंग स्पष्ट रूप से देखने को मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार वे एक कुशल नेतृत्व और सशक्त छवि वाले उम्मीदवार के रूप में मुकेश मित्तल को अपना पूर्ण समर्थन देंगे।


