फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के विभिन्न जिलों से जुड़े प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन 2025-2027 नामक व्हाट्सएप ग्रुप में मोहित शाह द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य धर्म चंद्र पोद्दार और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक और झूठी टिप्पणियां की गईं. मोहित शाह ने इस ग्रुप में सार्वजनिक रूप से धर्म चंद्र पोद्दार और उनके परिवार के बारे में अनुचित बातें कही, जिससे समाज में विवाद उत्पन्न हुआ. इसके बाद धर्म चंद्र पोद्दार ने मानगो थाना में शिकायत दर्ज कराई और इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने व्हाट्सएप पर किए गए आपत्तिजनक संदेशों के स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ संलग्न किए हैं.
यह भी पढ़े : Chandil : भूतनाथ होटल में मानगो के युवक पर अंधा धुंध फायरिंग, 8 युवकों की तलाश सीसीटीवी फुटेज में जारी
इसे भी पढ़ें :
धर्म चंद्र पोद्दार ने मोहित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, धमकियों का आरोप
धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि जब मोहित शाह को ग्रुप से हटाया गया तो उसने व्यक्तिगत व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश भेजने के साथ-साथ धमकियां भी दीं. मोहित शाह ने कहा कि उन्हें एक फोन कॉल आएगा, जिससे वे पोद्दार को डराने का प्रयास कर रहे थे. पोद्दार ने यह सवाल उठाया कि मोहित शाह को यह जानकारी कैसे हुई कि उन्हें फोन कॉल आने वाला है. इसके अलावा, उन्होंने आशंका जताई कि मोहित शाह उनके परिवार को किसी तरह की क्षति भी पहुंचा सकता है. इस पूरे मामले में मोहित शाह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन देर शाम तक उनसे बात नहीं हो पाई.
इसे भी पढ़ें :
मोहित शाह की धमकियों के बाद धर्म चंद्र पोद्दार ने सुरक्षा का सवाल उठाया
इस मामले को लेकर थाना में कार्रवाई जारी है, और पुलिस अब मोहित शाह से संपर्क कर मामले की जांच कर रही है. धर्म चंद्र पोद्दार ने यह भी कहा कि वह अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताओं में हैं, क्योंकि मोहित शाह के व्यवहार से उनकी सुरक्षा को खतरा महसूस हो रहा है.