फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

मारवाड़ी सम्मेलन, काशीडीह समाज द्वारा श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर (श्री श्याम मंदिर), बिष्टुपुर में आयोजित “चतड़ा चौथ सिंधारा महोत्सव” को बड़ी धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस महोत्सव का आयोजन विशेष रूप से 8 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवाओं और नव विवाहित जोड़ों के लिए किया गया था। इसका मकसद था, नई पीढ़ी को संस्कृति एवं परंपरा से जोड़ना, सामुदायिक एकता और मेल-जोल को बढ़ावा देना और सिंधारा पर्व को उत्सव के रूप में मनाकर सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखना.

महोत्सव में पारंपरिक सांस्कृतिक रंगों से सजे अनेक आकर्षक कार्यक्रम जिनमें— गुड़धानी, डंका, खेल-मनोरंजन गतिविधियाँ, पुरुषों को मेहंदी लगाना, संगीत एवं स्वादिष्ट जलपान विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सभी खेलों और प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल सह पत्नी मीना अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रांतीय अध्यक्ष ने गणेश चतुर्थी पर सिंघारा महोत्सव की पुरानी परंपरा को पुनः जीवित करने के लिए काशीडीह मारवाड़ी समाज को बधाई दी और सामाजिक एकता बनाये रखने पर बल दिया। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश मित्तल भी सह पत्नी ममता मित्तल कार्यक्रम में पधारकर जिले की नारी शक्ति विंग द्वारा युवाओं एवं पुरुषों से संबंधित चतड़ा चौथ सिंघारा महोत्सव आयोजन करने पर बधाई दी। कार्यक्रम की रचना करने वाले जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा की उपस्थित सभी लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

महोत्सव में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, संगठन महामंत्री सुरेश सोंथालिया, मारवाड़ी समाज काशीडीह अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और जिले की नारी शक्ति विंग प्रभारी संगीता शर्मा ने भी संबोधित किया। विमल मुरारका ने चतड़ा चौथ पर आधारित पारंपरिक मारवाड़ी गीत चतड़ा चौथ भादुडो.. आलो ढूंढ दिवालो ढूंढ सुनकार उसकी व्याख्या भी की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री भोला चौधरी, दीपक भालोटिया, मंजू खंडेलवाल, लाला मूनका, अंकुश जवानपुरिया, श्रवण देबुका, धर्म चंद्र पोद्दार, आकाश शाह, विश्वनाथ शर्मा, मुरारी गोयल, विजय कुमार गोयल, कैलाश केवलका, संजय शर्मा, मनोज चेतानी, आनंद चौधरी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, महेश छापोलिया, पंकज छावछरिया, मालीराम अग्रवाल, भीमसेन शर्मा, जिम्मी अग्रवाल, रमेश मोदी, रतन लाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, दीपक रामुका, दीपक पटवारी, रमेश अग्रवाल, अंकित मोदी, श्याम सुंदर अग्रवाल, कमल किशोर लड्ढा, दीपक अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, पवन अग्रवाल पप्पी, बिनोद अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल एवं भारी संख्या में युवा, बच्चे और नारी शक्ति की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नारी शक्ति विंग की संगीता शर्मा, स्वाति अग्रवाल, राखी शर्मा, रश्मि अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, संतोष माहेश्वरी, उषा शर्मा, गंगा खेमका, सुमन शर्मा, बॉबी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनुपमा मिश्रा, माया अग्रवाल, मेनका शर्मा, गायत्री शर्मा, नीलम शर्मा, बबिता भोलिका मुख्य योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन रश्मि अग्रवाल एवं मेनका शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वाति अग्रवाल ने किया। संयोजिकाओं और नारी शक्ति विंग के टीम वर्क ने पूरे आयोजन को यादगार और सफल बना दिया। इस कार्यक्रम में नारी शक्ति विंग का कहना था कि उनका उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि समाज की युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ना था। हमें खुशी है कि समाज के सभी वर्गों ने इस आयोजन का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version