फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के वरिष्ठ नागरिक भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से कृष्ण कुमार अग्रवाल मनीफीट के द्वारा ठंडे पानी की मशीन प्रदत्त किया गया। गुरुवार को इसका कनेक्शन कर मशीन की शुरुआत की गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : उप-मुखिया ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,की शिकायत
वहीं भवन के महामंत्री रमानु शर्मा ने बताया की यह प्रयोगशाला है। वरिष्ठों की बड़े और बूढ़े- बुजुर्गों की सभी अपनी-अपनी सेवा यहां देते हैं तथा उन्होंने बताया की भवन में 2 बजे से 5 बजे तक ओम शांति की यहां कथा होती है और 5 बजे से भवन में सत्संग होता है तथा सत्संग में आज की प्रस्तुति में क्या करना चाहिए वह चीजों की चर्चाएं होती है।
मनीफीट मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से सेवा की गई। सभी बूढ़े – बुजुर्गों ने इसका तहे दिल से धन्यवाद दिया।
मौके पर भवन महामंत्री रमानु शर्मा, शिवजी पांडे, महेश प्रसाद, ज्योतिषी मंडल, हीरा सिंह, अब्बास झा, बलजीत सिंह, चंद मौलाईश्वर सिंह उपस्थित थे।