जमशेदपुर।
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा टाटानगर की ओर से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन आगामी एक से तीन अगस्त तक साकची अग्रसेन भवन में आयोजित होगा. शिविर का लाभ लेने के लिए आगामी 28 जुलाई तक पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गई है. निःशुल्क जांच कराने वाले मरीजों को अपना आधार कार्ड का जीरोक्स और दो पासपोर्ट साइज का हार्ड कॉपी लाना अनिवार्य है. शिविर में हाथ, पैर, कैलिपर्स, वैशाखी, कान की मशीन मरीजों को प्रदान की जाएगी. इससे सम्बंधित जानकारी के लिए 9334829131 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. शिविर को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मोहित मूनका, सौरव सोंथालिया, पंकज सिंधी, ललित केडिया, नेमी अग्रवाल आदि तैयारियों में लगे हुए हैं.