जमशेदपुर।
मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा का 33वें और वर्तमान सत्र 2023-24 के सातवें स्थाई अमृतधारा (शीतल पेयजल) का लोकार्पण श्री गुरु निरंजन जी स्वामी के भक्तों के सौजन्य से शिव घाट जुगस्लाई में किया गया.
मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा (लिप्पू) ने बताया कि शाखा हमेशा जन सेवा कार्य हेतु तत्पर रहती है और भविष्य में और भी स्थाई अमृतधारा लगाए जायेंगे, जिससे सभी लोग शीतल जल पी सके.
उपरोक्त कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष दिनकृत अग्रवाल, अमृतधारा संयोजक प्रकाश बजाज, प्रांतीय संयुक्त मंत्री आशुतोष काबरा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा (लिप्पू), विकाश शर्मा, आशीष अग्रवाल, हेमन्त हर्ष अग्रवाल, सुमित केड़िया, हर्ष अग्रवाल, हेमन्त अग्रवाल, मोहित मित्तल, टुकटुक बजाज आदि उपस्थित रहे.