अनुमंडल संवाददाता, फतेह लाइव






































जादूगोड़ा के भाटीन पंचायत में बिना ग्रामसभा के योजना चयन का विरोध तेज हो गया है। इधर मेचुआ ग्राम प्रधान डोमन चंद्र सोरेन ने पोटका प्रखंड अंतर्गत भाटींन पंचायत (जादूगोड़ा) सचिव रविन्द्र नाथ मायती के खिलाफ ग्राम सभा के उल्लघंन के खिलाफ पोटका बीडीओ से को लिखित शिकायत कर करवाई की मांग की है। उन्होंने पोटका बीडीओ को लिखे पत्र में कहा है की बीते 7 अगस्त को सिद्धो कान्हु युवा खेल क्लब गठन हेतु योजना के चयन को लेकर बैठक बुलाई गई, जिसमें मुखिया जी नदारद रहे। दोबारा 13 तारीख को बुलाई गई। इस दिन ग्राम सभा नहीं हो पाई। अचानक कागज पर ग्रामसभा होने की खबर उसके पास बिना मुखिया व पंचायत सचिव के हस्ताक्षर के भेजी गई, जिसे मजबूरन लौटना पड़ा। अंत में इस मामले को गंभीरता से लेते पोटका बीडीओ को पत्र लिखकर पंचायत सचिव रविन्द्र नाथ मायती पर करवाई की मांग की। वहीं ग्राम सभा कराने ने की मांग भी उठाई है।