फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बहरागोड़ा विधानसभा के लोगों को नए साल की शुरुआत होते ही कई बड़ी योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि हेमंत सरकार के नेतृत्व में कई योजनाओं की सौगात क्षेत्र को मिलने जा रही है. चाकुलिया में रेलवे के विस्तार को लेकर राज्य सरकार रेलवे को एनओसी देने जा रही है. चाकुलिया में ब्रिटिश सरकार के जमाने का 600 एकड़ में बड़ा एयरपोर्ट बंद पड़ा हुआ है. उस बड़े एयरपोर्ट को कार्बो एयरपोर्ट में शुरू किया जाएगा. वहीं चाकुलिया में मेडिकल कॉलेज और बहरागोड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात जनता को मिलेगी. राज्य सरकार विकास हर गांव तक पहुंचाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया का कोलकाता में इलाज के दौरान निधन