फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर के बंग समाज के हितों के लिए काम करने वाली संस्था ‘बंग बंधु’ अब जोनल कमिटियों के गठन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. मंगलवार को परसुडीह स्थित लोकनाथ भवन में साउथ जोन की बैठक हुई, जिसमें कई अहम् मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्य रूप से इस जिले एवं जिले से बाहर निवास करने वाले बंग समुदाय के लोगों को एक मंच पर लाने एवं झारखंड में उनका हक और अधिकार कैसे प्राप्त हो, इस पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर संस्था की ओर से समाजसेवी अंजली बोस को सम्मानित किया गया. साथ ही संस्था के अरुप मजुमदार, जो इनदिनों अस्वस्थ चल रहे हैं. उनके घर जाकर उन्हें भी सम्मानित किया गया.
संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने बताया कि संस्था बांग्ला भाषा का अस्तित्व बचाने, बांग्ला शिक्षा को बढ़ावा देने समेत कई आंदोलन किये गए हैं. अब संस्था इससे आगे बढ़कर अपना विस्तार कर रही है. इसी उद्देश्य से जोनल कमिटियों का गठन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्थान व युवाओं को कुटीर उद्योगों से जोड़ने की दिशा में पहल की जाएगी.
जिससे तमाम बंग भाषियों को एक मंच पर लाकर उनका उत्थान किया जा सके. आगामी दिनों संस्था द्वारा इसे लेकर सदस्यता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष संजीव आचार्य, सचिव उत्तम गुहा, सह सचिव अशोक दत्ता, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंहराय, परितोष महतो, अंजलि बोस, सपन कुमार दास, उत्थान मुखर्जी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.