फतेह लाइव, रिपोर्टर.
13 अप्रैल शनिवार को 325 वें खालसा सृजना दिवस को समर्पित पंज सिंह साहिबान द्वारा श्री अकाल तख़्त साहिब से घरों पर निशान साहिब झूलाने के दिये गये आदेश पर पहरा देते हुए गुरुवार को सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पदाधिकारी आज बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती के निवासी सह सिख नौजवान सभा के सलाहकार सरदार सुखदेव सिंह एवं देवेन्द्र सिंह के घर निशान साहिब लगाकर इसकी शुरुआत की.
इस दौरान वहां रहने वाले कई सिखों के घरों में निशान साहिब दिये गये. सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह ने सभी सिखों को अपने घरों पर पंथ की चड़दी कला के लिये निशान साहिब झूलाने की अपील की है.
सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा की नौजवान सभा के सदस्यों से समपर्क कर संगत निशान साहिब लेकर अपने घरों पर लगाये. आज मुख्य रूप से सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सलाहकार सुखदेव सिंह, सचिव राजवीर भाटिया, वाइस चेयरमैन गुरबचन सिंह राजू, गतका इंचार्ज गुरप्रीत सिंह प्रिंस, सुरेंद्र सिंह शिंद, सुखदीप सिंह, मनिंदर सिंह, युवराज सिंह, सुखदेव सिंह, जसकरण सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे.