गांधी जी की प्रतिमा पूरे सम्मान के साथ हो शिफ्ट : आनंद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद विहार दुबे, पोटका प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार, अजय मंडल ने संयुक्त रूप से रेलवे सहायक मंडल अभिनेता से मुलाकात की. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार के सभी जनहित के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने एवं सुविधा महिया करने का कार्य भी किया जाता है. इस क्रम में कहना है कि आपके विभाग द्वारा ट्रैफिक कॉलोनी क्षेत्र के क्वार्टर को तोड़ने संबंधी नोटिस दिया गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : एनएच पर सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौ*त, पहचान में जुटी पुलिस
रेलवे कांग्रेस कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट खोलने को लेकर दे अनुमति
इस क्षेत्र में ही B.N.47.क्वार्टर नंबर 3 में टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी का कार्यालय अवस्थित है.जिसे वर्तमान में नहीं तोड़ा जाए. यदि आपके विभाग द्वारा आवश्यक कार्य योजना शुभारंभ की जाती है.तो उस स्थिति में ही इस कार्यालय को तोड़ने का कार्य किया जाए, जिससे आम जनता के एवं जनहित के कार्य को उक्त कार्यालय से संपादित करने का कार्य करने दिया जाए तथा आप से यह आग्रह करते हुए कहना है कि आपके विभाग द्वारा जब भी आवश्यकता होगा.
इस कार्यालय को खाली कर दिया जाएगा.जिससे आप के योजना कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो सके. साथ ही यह आग्रह भी किया जा रहा है कि सामाजिक कार्य एवं जनहित के कार्य को संपादित करने के लिए टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी के कार्यालय को संचालित करने के लिए एक स्थान या आवास भी उपलब्ध करने को लेकर रेल सहायक मंडल अभिनेता ज्ञापन दिय गया. साथी गांधी जी की प्रतिमा पूरे मान और सम्मान के साथ दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए अथवा नहीं तो इसका विरोध किया जाएगा. क्योंकि गांधी सबके हैं. मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अजय मंडल, ओबीसी जिला अध्यक्ष दिवेश राज, प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्रा, सूरज मुन्ना, मोनू राजा,अन्य उपस्थित थे।