फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गोविदपुर से लेकर कर रहरगोड़ा बारीगोडा होते हुए मुख्य मार्ग तक सड़क जर्जर सड़क को लेकर भाजपा नेता विमल बैठा ने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा को ज्ञापन सौंप कर अल्टीमेट देते हुए अगवत कराया. भाजपा नेता विमल बैठा ने कहा की सड़क निर्माण और नाली की समस्या जल्द से जल्द समाधान अगर नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर सड़क पर खेती बाड़ी और मछली पालन कर अगवत कराएगा जरूरत पड़ा तो विधायक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर वर्तमान विधायक को अवगत करने का प्रयास करेंगे क्योंकि लगातार सड़क को स्थिति को लेकर अवगत कराया गया था, परंतु विधायक गोल मटोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : डॉ.अजय ने की अटर्नी जनरल से मुलाकात, भुईंयाडीह मामले पर की चर्चा
ऐसे में स्थानीय राहगीरों के साथ-साथ ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी और गोविंदपुर सड़क योजना के दौरान सड़क पर जल जमाव हो रहा है. पानी सड़क पर यूं ही बह रहा है. इसको लेकर भी लगातार राजनीति की जा रही है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा है. ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष गौरी कुमारी, महामंत्री संचला सिन्हा, उपाध्यक्ष लोभी सिंह, मंत्री उपाध्यक्ष राज बिंद्रा कौर सहित अन्य अन्य लोग उपस्थित थे।