टाटानगर रेलवे सब डिवीज़न हॉस्पिटल के विकास में मेंस कांग्रेस हर संभव सहायता के लिए तैयार : शशि मिश्रा

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने डॉ महाली से बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के अति महत्त्वपूर्ण टाटा रेलवे अस्पातल डॉक्टर और हाउसकीपिंग कर्मचारियों की भारी कमी के कारण आदित्यपुर और लोको डिस्पेंसरी रेलकारियो के लिये बंद हो चुका है। सीनी जैसे रेल सेटलमेंट में डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। डीएमओ लाइन का पद सलेंडर होने से पिछले १० वर्षों से टाटा -बादामपहाड़ सेक्शन में कार्यरत सैकड़ो रेलकर्मियों और उनके परिजनों को १०० किलोमीटर का सफ़र तय कर टाटा आना पड़ता है जो काफ़ी कष्ट दायक है।

मिश्रा ने सीएमएस से माँग की, कि कैंसर से ग्रसित मरीज को केंद्रीय अस्पताल के बजाय मेहरबाई में रेफेर किया जाए और अन्य रेफ़रल हास्पिटल का प्रक्रिया को सरल किया जाय।

डॉ महाली ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों पर अस्पताल प्रबंधक शीघ्र करवाई करेगा। प्रतिनिधिमंडल में टाटा के शाखा सचिव घनश्याम चौधरी, अनिल चौधरी, शैलेश त्रिपाठी, पी के सिंह, बरुन चक्रबर्ती, बुद्धेश्वर मुखी आदि मुख्य रूप से थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version