फतेह लाइव, रिपोर्टर।
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता के नेतृत्व में सामाजिक सहयोग से बागबेड़ा क्षेत्र के शंख बाबा मैदान, पीर बाबा मजार, बागबेड़ा बजरंगी खेल मैदान, रामनगर हनुमान मंदिर, बागबेड़ा थाना के पास गंदगी के अंबार को साफ सफाई का शुभ आरंभ किया गया है। अभी सभी जगह पर कचरा को जमा किया जा रहा है।जुगसलाई नगर पालिका से संपर्क कर जुगसलाई नगर पालिका के अंतर्गत शिव घाट में कचरा के जगह पर फेंकने की अनुमति के बाद कचरा फेंका जाएगा। कचरा उठाओ अभियान के तहत एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना के तहत कार्यपालक अभियंता फैजल एवं स्वच्छता विभाग के सुनील कुमार के आदेश अनुसार सुबोध झा और समिति के पूरी टीम ने घर-घर कनेक्शन के लिए संपर्क किया और प्रमुख स्थान इस प्रकार से है। रामनगर बजरंग टेकरी लंगड़ा टेकरी में घर-घर कनेक्शन देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आज 65 घरों में कनेक्शन अभी तक दिया जा चुका है। रामनगर हनुमान मंदिर के पास सड़क के गड्ढे को 7 इंची आरसीसी ढलाई कर पूर्ण रूप से मरम्मत कर दी गई है। बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के साथ महिला मोर्चा के अध्यक्ष रितु सिंह, संतोष गुप्ता, विनय सिंह, संजय सिंह, पीएम पांडे, हरिमोहन झा, रामदेव ठाकुर, उप मुखिया मुकेश सिंह, दीपक कुमार, सीमा पांडे, रवि साईं, रविंद्र कुमार, अशोक यादव, विमलेश कुमार एवं अन्य सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया।