फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के आबकारी विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र के आरवीएस कॉलेज के पास तुरियाबेड़ा सिमुलडांगा मार्ग पर छापामारी कर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है. यहां अवैध विदेशी शराब लदी गाड़ियां जब्त की गयी है. इन अवैध शराब को छोटे मालवाहक वाहन से दो ऑटो रिक्शा में लोड किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम वहां पहुंची और 180 पेटी शराब को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि भूसा के बोरे में छिपाकर शराब रखी गई थी. बताया जाता है कि जब छापामारी हुई तो सारे लोग भागने लगे. लेकिन गाड़ी को जब्त कर लिया गया. ऑटो को जब्त कर लिया गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur/Giridih : जैप-6 के जवान की हार्ट अटैक से मौत, गालूडीह में थी पोस्टिंग

वहां पर अवैध शराब का कारोबार करने के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन लोग भागने में कामयाब रहे हैं. पकड़े गये लोगों में मानगो आदर्शनगर निवासी बबलू केसरी, मानगो डिमना बस्ती निवासी संजय मल्लिक शामिल है. फरार लोगों में मानगो सहारा सिटी आजाद बस्ती निवासी निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, सीतारामडेरा निवासी नीरज गुप्ता, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी मनोज वर्मा उर्फ चिकना है.

इन सारे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जब्त की गये अवैध शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है. प्रारंभिक पूछताछ में ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा बताया गया कि उन्हें कुख्यात अवैध शराब कारोबारी नीरज गुप्ता के सहयोगी मनोज वर्मा उर्फ चिकना द्वारा शराब की पेटियां ऑटो रिक्शा के माध्यम से जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति करने के उद्देश्य से बुलाया गया था. उनके द्वारा बताया गया कि मालवाहक वाहन द्वारा अवैध शराब की इस खेप को रांची से नीरज गुप्ता और निखिल सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा मंगवाया गया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version