फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि कल मेरे द्वारा एक प्रेस वार्ता में झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता से जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम.जी.एम की बदहाली पर सवाल किये गए थे, जिस पर मंत्री ने नाराज़ होकर मुझे उनके लेवल के ना होने वाला बताया है। इस पर नीरज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री जी मैं आपके सामने छोटा व्यक्ति हूँ और अपने जमशेदपुर के लोगों के हित की बातें करता हूं और उनके हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। आपके और आपके लोग बड़े लोगों के साथ सम्बन्ध रखते हैं, इसीलिए आपको आपके क्षेत्र की जनता से कोई लेने देना नहीं हैं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोलमुरी में केबुल मुखी समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जुटे खास

आपके मित्र कॉर्पोरेट के लोग हैं और आप उनकी हित के लिए उनके लेवल का काम करते हैं पूजा स्थल को घेरवाकर। हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हमारी पार्टी अंत्योदय की बात सिखाती है और हम समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रयास करते हैं। रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में शिलान्यास हुए एम.जी.एम कॉलेज डिमना के बगल में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की याद मंत्री बन्ना गुप्ता को आज अचानक आ गयी और वे पुरे तामझाम के साथ अपने वीआईपी कल्चर के साथ हूटर बजाते हुए वहां पहुँच गए और फिर बड़ी बड़ी वादों के ख़याली पुल बांधने लगे।

मंत्री जी गलती से ही पर आपके जुबाँ पर आपकी असलियत जनता के सामने आ ही गयी की आप कॉर्पोरेट और पूंजीपतियों के नेता हैं। जनता को आप आपके लेवल का समझें ना समझें, जनता अगर आपको लेवल पर पहुंचा सकती है तो आपको उस लेवल से गिरा भी सकती है। मंत्री जी आपको वीआईपी कल्चर में रहने की आदत है आप जनता की तकलीफ को क्या समझ पाएंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version