अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत किया फ़ेडरेशन ने


फतेह लाइव, रिपोर्टर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के सदस्यों ने झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर जमशेदपुर आगमन पर ज्योति सिंह मठारू का सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में फूलो का गुलदस्ता एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया । इस दौरान श्री मठारू का स्वागत करते हुए सतनाम सिंह गंभीर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यको के बनते हक़ों पर पहरा देने का काम पूरी ईमानदारी से करेंगे।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनो में धनबाद में सिख व्यापारियों पर लगातार हमले हो रहे है जिसपर अल्पसंख्यक आयोग को संज्ञान लेने की ज़रूरत है । सतनाम सिंह गंभीर ने ज्योति सिंह मठारू से धनबाद का दौरा करने की अपील की है iइस दौरान परविंदर सिंह ने जातिप्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया जिसे पर श्री मठारू ने इस पर गंभीरता से कार्य कर जाति प्रमाण पत्र सिखों को जल्द जारी करने का वादा किया । स्वागत करने में मोहिंदेरपाल सिंह इंदरपाल सिंह भाटिया गुरदीप सिंह काका मनमीत लूथरा अमन सिंह बलजीत सिंह शामिल राकेश साहू थे