फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज अल्पसंख्यक मोर्चा जमशेदपुर महानगर की बैठक जिला कार्यालय साकची में अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा शामिल हुए. मनजीत सिंह गिल ने सभी आए मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी का परिचय करवाया एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया.
जिला के अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने सभी लोगों से अपने-अपने कार्य करने एवं मोर्चा को मजबूत बनाने का अनुरोध किया. अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मनजीत सिंह ने हर अल्पसंख्यक क्षेत्र में घर-घर तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी का विचारधारा और उनके पक्ष में वोट डलवाने एवं आने वाले समय में अल्पसंख्यक मोर्चा को बहुत मजबूत करने का निर्णय लिया और कहा कि बहुत जल्द अल्पसंख्यक मोर्चा की हर एक बूथ में जाकर काम किया जाएगा एवं नए नये लोगों को जोड़ा जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से सुधांशु ओझा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल के अलावा उपाध्यक्ष इम्तियाज़ खान, नौशाद खान, आदर्श मेहंदी, कुलवंत सिंह, वरयाम सिंह बंटी, हाजी कमाल सरवर, नवजोत सिंह, मनोहर सिंह, अमित सिंह, राजू सिंह, साहिद खान आदि उपस्थित थे.