फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत आईएसडब्ल्यूपी के पास नया रोड स्थित क्वार्टर में बदमाशों ने आईएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) के डीजीएम मुकेश कुमार की पत्नी से लूट कर ली. घटना सोमवार रात 11.30 बजे की बताई जा रही है. चार की संख्या में आए अपराधियों ने मुकेश की पत्नी को हथियार चमकाते हुए उनसे 10 हजार रुपये और नकद की लूट कर ली. भागते समय अपराधियों ने घर के बाहर हवाई फायरिंग भी की. इधर, मंगलवार को घटना की सूचना पाकर डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. वहीं मुकेश और उनकी पत्नी को पुलिस ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फूटेज भी दिखाया, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भुईयांडीह भक्ति बस्ती वासियों ने डॉ. अजय कुमार को किया सम्मानित

जानकारी के अनुसार मुकेश की पत्नी अपने बेटे के साथ बाहर गई थी. रात 11.30 बजे वे लोग वापस लौटे. गेट खोलकर जैसे ही घर के अंदर घुसे. वैसे ही पीछे से चार की संख्या में बदमाश भी घर में घुस गए. उनमें से एक ने हथियार निकाला और रुपयों की मांग करने लगे. 10 हजार नकद देने के बाद एक बदमाश की नजर सोने की चेन पर गई. उसने मुकेश की पत्नी को आंटी कहते हुए चेन मांगी. मुकेश की पत्नी ने गले से सोने की चेन निकालकर बदमाश को दे दी. इसके बाद सभी बदमाश घर से निकल गए. जाते-जाते हवाई फायरिंग की. इधर, पुलिस ने घटना स्थल की जांच की पर मौके से खोखा बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version