• फतेह लाइव की खबर से मिली मदद, परिजनों को सौंपा गया सविंदर कौर को
  • दमनप्रीत सिंह ने निभाई मानवता की मिसाल, परिजनों में लौटी खुशी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

वैसाखी के दिन गोलमुरी टाटा लाइन निवासी गुरमीत सिंह की 78 वर्षीय मां सविंदर कौर रविवार को अचानक लापता हो गई थीं. याददाश्त कमजोर होने के कारण वह 10 नंबर बस्ती स्थित छन्नी बाबा गुरुद्वारा लंगर खाने गई थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं. परिजन लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए थे. इस बीच भाजपा नेता जसवंत सिंह गिल और करमजीत सिंह कम्मे ने ‘फतेह लाइव’ से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई. ‘फतेह लाइव’ ने सोमवार शाम उक्त खबर प्रकाशित की, जिसके बाद पूरे शहर में महिला की जानकारी फैल गई.

इसे भी पढ़ें : Seraikela : छऊ महोत्सव 2025 में नवीन कला केंद्र की मनमोहक प्रस्तुति, कलाकारों को मिला सम्मान

फतेह लाइव की खबर ने दिखाई राह, समाज सेवा में बनी मिसाल

इसी दौरान टेल्को आउटर रोड स्थित डिस्पेंसरी के पास बुजुर्ग महिला को उद्यमी एवं सेंट्रल सिख नौजवान सभा के चेयरमैन दमनप्रीत सिंह ने देखा और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया. तत्पश्चात उन्होंने ‘फतेह लाइव’ से संपर्क कर महिला को परिजनों से मिलवाया और अपने सामाजिक दायित्व का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. फतेह लाइव परिवार ने दमनप्रीत सिंह का आभार व्यक्त किया है. साथ ही जसवंत सिंह और करमजीत सिंह कम्मे ने भी ‘फतेह लाइव’ का धन्यवाद किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version