फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्म पत्नी कल्पना सोरेन 12 मई की सुबह दस बजे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलीकेप्टर से पटमदा आयेंगे। मंगलवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने पटमदा सीओ विजय कुमार महतो के साथ हेलीकेप्टर उतराने के लिए हैलीपेड व लोगों के बैठने के लिए बनने वाली पंडाल का स्थल निरीक्षण दिघी पंचायत के लोवाडीह स्थित मैदान में किया है।
विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि सभा मे पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन व झामुमो कल्पना सोरेन को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। लोगों को सुरक्षित लाने की जिम्मा सभी प्रखंड समितियों को दिया गया है। स्थल निरीक्षण के बाद सीओ ने मैदान को उपयुक्त बताते हुए कहा कि चुनावी सभा के लिए चयनित जगह के चारों ओर वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त मात्रा में खाली जगह है। प्रशासन को किसी तरह परेशानी नही होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, कालीपद महतो, सिजेन हेंब्रम, संजय सिंह, विकास महतो, स्वपन महतो समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।