हेमंत सरकार का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है : मंगल कालिंदी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट प्रति माह खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल निशुल्क कर दिया गया है, जिसको लेकर के आज जमशेदपुर प्रखंड के खैरबनी में बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और 150 ग्रामीणों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया.
मौके पर सभी ग्रामीणों ने हेमंत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.. विधायक ने बिजली बिल माफी योजना के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी दी. मौके पर विधायक ने कहा कि बिजली बिल माफी होने से बिजली उपभोक्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. विधायक ने और कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार का लाभ सभी वर्गों के लोगों को किसी न किसी योजना के माध्यम से मिल रहा है.