जनता का आशीर्वाद हेमंत सरकार के साथ, फिर बनेगी महागठबंधन की सरकार: मंगल कालिंदी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के देव मंडप में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का एक मिलन समारोह का आयोजन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया. कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में विधायक मंगल कालिंदी ने इंडिया गठबंधन की नीतियों को और झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने की बात गठबंधन के कार्यकर्ताओं से कहीं. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड होते हैं. इनके बिना किसी भी पार्टी की जीत संभव नहीं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : संस्कृति फाऊंडेशन ने शहीद खुदीराम बोस का बलिदान दिवस परसुडीह में मनाया
विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया और कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही मेहनत रंग लाएगी और फिर से एक बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता का आशीर्वाद भी हेमंत सरकार के साथ है.
कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्य को लेकर विधायक का आभार प्रकट किया और उन्हें सम्मानित किया. मौके पर ज्योति मिश्रा, अभिजीत सिंह,नलिनी सिन्हा, मोहम्मद जमील, आशा शुक्ला, केके शुक्ला, शमशाद, राजू गद्दी, कालेश्वर पांडेय, रंजीत साव, गुलाम अली, मुकेश शर्मा, शैलेश शर्मा, प्रेम तिवारी, जी भाटिया, शामू मल्लिक,अमर तिवारी, मोनू तिवारी, रंजन पांडेय, प्रफुल तिवारी आदि काफी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं दूसरी और अमित सिंह और रंजीत साव के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने विधायक मंगल कालिंदी के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा।विधायक ने सभी को पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल करवाया.