विद्यासागर पली का भी किया दौरा












फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी हलुदबनी पंचायत में विधायक निधि से अग्रवाल कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं दूसरी और जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत परसुडीह क्षेत्र के विद्यासागर पली का भी विधायक मंगल कालिंदी ने विद्युत विभाग के एसडीओ के साथ दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Crime : कदमा में आधा दर्जन बदमाशों ने शराब दुकान में की डकैती
मौके पर ही एसडीओ से सरस्वती रोड में सडक पर लगे खम्बे को हटाने और दो स्थान पर 100-100 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर जगह भी चिन्हित की गई. मौके पर झामुमो नेता मानिक मल्लिक, उप प्रमुख जमशेदपुर ब्लॉक शिव हंसदा, बिल्टू सरकार, समीर राय, स्वीटी गुप्ता, मनीषा संजय सिंह आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।