उनके प्रयास से लोगों की वर्षों की समस्या का समाधान हुआ : मंगल कालिंदी

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के खासमहल चौक से परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारिगोड़ा, राहरगोड़ा,ग़दड़ा से होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक पथ निर्माण कार्य का आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गोविंदपुर बाबा तिलका माझी चौक में शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण 18 करोड़ 41 लाख रुपए से होगा।अपने समर्थकों के साथ विधायक ने बाबा तिलका माझी की प्रतिमा पर माला अर्पण किया उसके बाद सडक का शिलान्यास किया ।

यह भी पढ़े : Tatanagar Station : टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर जारी, 10 को होगा ट्रायल, 16 से नियमित चलेगी ट्रेन, यहां होगा स्टॉपेज

10 वर्ष तक जो कार्य आजसू भाजपा ना कर पाई वह कार्य 4. 5 वर्ष में मंगल कालिंदी ने कर दिखाया

इस सड़क के निर्माण को लेकर विधायक लगातार प्रयासरत थे उन्होंने इस विषय को विधानसभा में भी उठाया था और मुख्यमंत्री से मिल कर आग्रह किया था की जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण करवाया जाये । यह सड़क काफी जर्जर है.इस सडक का शिलान्यास कर विधायक ने जो जनता से वादा किया था उसे पूरा किया. आम जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां के लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा।

कालिंदी ने कहा कि उन्होंने जो वादा जनता से किया था, उसे पूरा होता देख काफी खुशी है। 10 साल आजसू ने शासन किया 10 साल से भाजपा के सांसद है लेकिन यह सड़क नहीं बनवा सके .2013 में भी यह सडक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के कार्यकाल में बनी थी।अब फिर से हेमंत सरकार में विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास और अनुशंसा पर यह सड़क बनने जा रही है। मौके जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक,मिथुन चक्रवर्ती,पल्टन मुर्मू, देवजीत चटर्जी,मानिक मल्लिक,जीतेंदर सिंह,मनोहर हुसैन, शिवलाल मुखिया, जगता सोरेन, समीर दास, पंकज दास, नारायण सोरेन,नवमी सिंह,रजनी दास,प्रकाश आदि काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version