फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को बोड़ाम प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से साढ़े नौ करोड़ रुपए से स्वीकृत दो योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। योजनाओं में मिर्जाडीह से सीमागोड़ा होते पारडीह काली मंदिर तक 4 किलोमीटर सड़क तथा चामटा से सोमाडीह टोला गोलाबेड़ा होते हुए झिझिरगोड़ा तक साढ़े तीन किमी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि ग्रामीणों का वर्षों पुरानी मांग थी सड़क, सड़क के बन जाने से लोगों की आवागमन में सुविधा होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो, मुखिया हरिप्रसाद किस्कू, पंचायत समिति सदस्य मेनका किस्कू, विधायक प्रतिनिधि मानिक महतो, लुलु बहादुर, गणेश बाऊरी, विश्वनाथ हांसदा, काजल सिंह, ग्राम प्रधान जॉनी किस्कू, जितेन मुर्मू आदि उपस्थित थे।