सड़क की तकनीकी समस्या का समाधान कर जल्द होगा सड़क का निर्माण: मंगल कालिंदी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के खासमहल से गोविंदपुर तक सड़क का निर्माण जल्द हो इसको लेकर के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी काफी चिंतित है. आज विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस सड़क के विषय को उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संज्ञान में लेकर विभागीय सचिव को बुलाकर जल्द इस सड़क की तकनीकी समस्या का समाधान करके इसका कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेम्को गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु हरकृष्ण साहिब जी का प्रकाश पर्व, गुरबाणी में लीन हुई संगत, देखें : Video

इस विषय पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनकी अनुशंसा पर ही इस सड़क का 2023 के मार्च में ही स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन किसी भी संवेदक ने उक्त सड़क की निवदा में भाग नहीं लिया था। जिसकी वजह से उक्त सड़क का रिटेंडर करवाया गया है इस टेंडर में भी मात्र एक संवेदक द्वारा ही इसे भरा गया है जिसकी वजह से तकनीकी प्रॉब्लम आ रही है। इसी विषय को लेकर के आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया और जल्द ही इसका समाधान करने की बात रखी ताकि खासमहल से लेकर गोविंदपुर क्षेत्र तक की जनता की वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version