फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिख धर्म के आठवें पातशाही साहब श्री गुरु हरकिशन महाराज का प्रकाश पर सोमवार को बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ जेम्को गुरुद्वारा में मनाया गया। इस अवसर पर कीर्तन गुरबाणी का गायन हुआ. सजे दीवान में सामूहिक रूप से गुरबाणी शब्द कीर्तन की बहार चली।

वहीं कीर्तनी जत्था भाई संदीप सिंह (लुधियाने वाले) ने कीर्तन गायन किया “श्री हरि कृष्ण ध्याइए जिस दिठे सब दुख जाए” के सामूहिक शब्द कीर्तन के आगाज के साथ भाई संदीप ने “दुख भंजन तेरा नाम जी दुख भंजन तेरा नाम, आठ पहर आराधिए पुरण सद्गुरु ज्ञान” शबद कीर्तन गाकर गुरु हरकिशन महाराज से सभी संगत के लिए दे आरोग्यता की दात मांगी।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में भूमिज समाज के युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला, ये की मांग

अंत में सुख शांति व सरबत के भले की अरदास के पश्चात गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। मौके पर नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह, बलदेव सिंह, जसवीर सिंह, करनदीप सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह , बलविंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version