फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जिला के उपायुक्त से मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने उपायुक्त को अवगत कराया की जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के कुसुम घाट में नदी का पानी कम होने की वजह से और U.C.I.L कंपनी से जो यूरेनियम पानी की निकासी हो रही है उसकी वजह से फिल्टर करने में परेशानी हो रही है जिसे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भारतीय मजदूर संघ ने स्थापना दिवस मनाया

इसको देखते हुए उड़ीसा सरकार से पहल कर के अगर फाटक खुलवाया जाये तो इसका समाधान हो जाएगा। विधायक ने बताया कि उपायुक्त इस विषय पर चिंतित है और उन्होंने विगत दिनों भी टेलिफोनिक माध्यम से मेरे द्वारा इस विषय को रखने के दूसरे दिन ही एक टीम को वहां सर्वे करने कुसुम घाट भेजा था और अब भी वह इस विषय के समाधान के लिए पहल करेंगे..

विधायक ने और कहा कि उड़ीसा में भाजपा की सरकार है उन्हें भी संज्ञान में लेकर यहां के लोगों के लिए डैम खोलना चाहिए ताकि यहां की जनता की समस्या का समाधान हो सके.. वहीं दूसरी एक बच्ची बेशनावी महतो जिसके पिता स्वर्गीय तिबुराम महतो और माता स्वर्गीय सोनामणि महतो का निधन हो चुका है और वोह अनाथ है और अपने किसी दूर के रिश्तेदार के यहां रह रही है उसे भी उपायुक्त से मुलाक़ात कराई और उसकी पढ़ाई लिखाई फ्री और उनके उज्जवल भविष्य के लिए डीसी से बात की डीसी ने आश्वासन दिया कि हर संभव इस बच्ची का सहयोग करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version