जमशेदपुर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को झारखंड राज्य के रामगढ़ जिले के राजरप्पा में स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की सुख- समृद्धि व खुशहाली कामना की. विधायक ने कहा कि देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने से मन को शांति मिलती है. विधायक ने कहा कि छिन्नमस्ता देवी को समर्पित यह एक हिन्दू मंदिर व तीर्थस्थान है. मंदिर में बिना सिर वाली देवी की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ माना जाता है देवी मां का ये मंदिर. यहां विभिन्न राज्यों के लोग शामिल होकर मां छिन्नमस्ता देवी की पूजा अर्चना करते हैं. इस दौरान उनके साथ विधायक के निजी सचिव विजय महतो, सरबजोत भाटिया, रंजीत चौधरी, जयदीप महतो भी शामिल थे.