जमशेदपुर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह के सरजमदा स्थित गुरुद्वारे मे पहुंच कर माथा टेक क्षेत्र वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और वहां उपस्थित सिख संगत को बैसाखी की बधाई और शुभकामनाएं दी. वहां पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक देश व समाज के प्रति सिखों के समर्पित योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

























