विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में केंद्रीय कार्यालय में महासचिव विनोद पांडे ने पार्टी में शामिल करवाया

पार्टी की सदस्यता लेने के बाद मानिक और गीतांजलि ने विधायक के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज आजसू पार्टी के नेता बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष मानिक महतो और आजसू पार्टी महिला मोर्चा की केंद्रीय सचिव और बोड़ाम जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में रांची पहुंच कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में महासचिव विनोद पांडे के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। उसके बाद विधायक के साथ जाकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया.

इस विषय पर मानिक महतो ने कहा की जुगसलाई के विधायक बड़े भाई मंगल कालिंदी के द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है. उनके द्वारा बोड़ाम में डिग्री कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली है. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो और माणिक महतो के झामुमो में आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मानिक महतो और जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो के झामुमो में शामिल होने से जुगसलाई विधानसभा में आजसू को बड़ा झटका लगा है. इस दौरान भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रभारी संजय कुमार भगत, रामदास सोरेन, कर्मा महतो ने भी झामुमो की सदस्य्ता ली. मौके पर झामुमो नेत्री और जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक और झामुमो नेता मानिक मलिक भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version