जमशेदपुर।
पटमदा प्रखंड कुमहिर पंचायत अंतर्गत कांकीडीह महुलतल में हूल दिवस के अवसर पर संथाल विद्रोह के महानायक वीर शहीद सिदो-कान्हु की प्रतिमा का अनावरण किया एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी. झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कलिंदी और विधायक निधी से निर्मित आठ लाख साठ हजार रूपए (8,60,000₹) के लागत से सिदो-कान्हु भवन शेड का उद्धाटन किया. कार्यक्रम पर स्थानीय लोगों ने विधायक का परामपरिक तरीक़े से बड़े धूम-धाम के साथ स्वागत किया.
मौके पर ग्राम प्रधान नकुल बेसरा, नायके मंशा राम बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टूडु, कालीपोदो महतो, मुखिया कुमहिर पंचायत दीपक कोड़ा, अश्विनी महतो, हरे कृष्णा महतो, जामिनी प्रामाणिक, अमर सोरेन, सेगन बेसरा, बलोहरी बेसरा, भीम महतो, आशुदेव महतो, राजू कर्मकार, माणिक महतो, रामपोदो महतो, आदि ग्रामीण उपस्थित थे.