- खुशियों को बांटते हुए विधायक ने बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सोमवार को अपनी सुपुत्री आराध्या का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाने का अनूठा पहल किया. यह विशेष कार्यक्रम बर्मामाइंस स्थित आदर्श सेवा संस्थान में आयोजित किया गया, जहां विधायक पूर्णिमा साहू और समाजसेवी ललित दास ने सैकड़ों बच्चों के साथ मिलकर इस खुशी के पल को साझा किया. समारोह में बच्चों के साथ केक कटिंग की गई, और उन्हें पाठ्य सामग्री जैसे कि कॉपी, किताबें, बॉक्स, स्कूल बैग, वाटर बोतल, चॉकलेट और अन्य सामग्री उपहार स्वरूप दी गई. इस अवसर पर नन्हीं आराध्या अपने नए दोस्तों के बीच बहुत ही खुश और उत्साहित नजर आई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में श्री राजस्थान शिवमंदिर में भव्य गणगौर पुजन महोत्सव आयोजित
पूर्णिमा साहू ने बेटी के जन्मदिन पर बच्चों को दिया शिक्षा का उपहार
कार्यक्रम के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने बच्चों को जन्मदिन गीत गाकर उनके उत्साह को और बढ़ाया. उन्होंने कहा कि “खुशियां बांटने से बढ़ती हैं,” इसी विचार के तहत उन्होंने आराध्या के जन्मदिन को जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया. उन्होंने यह भी कहा कि आराध्या एक अच्छी इंसान बने और सेवा व परोपकार के मार्ग पर चले, यही उनकी सबसे बड़ी इच्छा है. पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिलेगी, और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है.