- दो दिनों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा प्रारंभ
- क्षेत्र के नागरिकों को विधायक पूर्णिमा साहू ने दी बधाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू ने चुनाव जीतने के पश्चात पिछले दिनों 28 नवंबर को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा से मोहरदा जलापूर्ति योजना सहित बागुनहातु, बाबूडीह बस्ती समेत विभिन्न क्षेत्रों की जलापूर्ति योजनाओं पर काम को गति देने का अनुरोध किया था. इस निमित्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने चुनावी वादों को प्राथमिकता देते हुए सोमवार को बाबूडीह लाल भट्टा जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूर्ण करने के संदर्भ में टाटा स्टील यूआईएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ भुइयांडीह क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह बस्ती में बैठक कर योजना की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. विधायक ने अधिकारियों को 90 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संधू ढाबा के प्रॉपराइटर अवतार सिंह के नेतृत्व में गणमान्य सिखों ने विधायक रामदास सोरेन का किया स्वागत
पूर्णिमा साहू ने कहा कि वर्ष 2018 में इस योजना का शिलान्यास हुआ था और इसे अब तक पूरा हो जाना चाहिए था. हालांकि देर से सही, लेकिन अब इस कार्य में और कोई देरी स्वीकार नहीं होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र शुरू कर हर घर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. साथ ही, उन्होंने टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए जनता को बधाई दी. बैठक के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य दो दिनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में शिलान्यास की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन 8 दिसंबर को
बाबूडीह लाल भट्टा क्षेत्र में वर्तमान में जलापूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जाती है, जिसे जेएनएसी ने हाल ही में बंद कर दिया था. विधायक पूर्णिमा साहू ने इसे पुनः जारी रखने का निर्देश दिया और स्पष्ट किया कि टैंकर से जलापूर्ति तब तक जारी रहनी चाहिए जब तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो जाती. इस मौके पर धनराज गुप्ता, भोला साव, राजू कुमार, सोनू कुमार, अमरिंदर कुमार, शूरू कालिंदी, प्रकाश सुधीर, मोहन साव, पिंकी, संगीता, विनय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बस्तीवासी और टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से कई अधिकारी मौजूद थे.