सोन मंडप का भी किया दौरा, सोन मंडप का होगा जीर्णोद्धार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सिदगोड़ा स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजना के अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क में झूलों की मरम्मत, आगंतुकों के लिए शौचालय की मरम्मति एवं रंग-रोगन कार्य तथा पूरे मंदिर परिसर की साज-सज्जा शामिल है. सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए परिसर में आवश्यक विकास कार्यों की नींव रखी गई है. इन कार्यों का उद्देश्य मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर की खूबसूरती में आज एक नया अध्याय जुड़ रहा है. सूर्य मंदिर परिसर पूरे झारखंड में अपनी भव्यता और धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में अन्य आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़े : Jyoti Malhotra : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
इसके पश्चात, विधायक पूर्णिमा साहू ने सूर्य मंदिर परिसर से सटे सोन मंडप का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान सोन मंडप की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई. भवन में रंग-रोगन की कमी, पीने का पानी, एयर कंडीशनर, फर्श की दशा एवं परिसर में स्वच्छता की स्थिति बेहद दयनीय दिखी. साहू ने सोन मंडप की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए आधारभूत संरचनाओं की मरम्मति को लेकर गंभीरता दिखाई. उन्होंने आगामी दिनों में विधायक निधि से सोन मंडप के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करने की बात कही. जिससे सोन मंडप की सुरक्षा के साथ नागरिकों को सुविधायुक्त सेवा का लाभ मिल सके.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, अमरजीत सिंह राजा, लक्ष्मीकांत सिंह, सुशांत पांडा, शैलेश गुप्ता, बंटी अग्रवाल, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, बोलटू सरकार, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, टुनटुन सिंह, पप्पू उपाध्याय, सूरज सिंह, विकास शर्मा, युवराज सिंह, हरेराम यादव, छक्कन चौधरी, बिमला साहू, कुमार अभिषेक, साकेत कुमार, ममता भूमिज, अनिकेत रॉय समेत अन्य मौजूद रहे.