क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल व चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था कराने की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटों एवं जलाशयों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं को समय पर पूरा करने का आग्रह किया है। पत्र भेजने के पश्चात उन्होंने स्वयं फोन पर उपायुक्त से बातचीत कर इस विषय पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है।
विधायक पूर्णिमा साहू ने पत्र में कहा कि छठ पर्व के दौरान पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु और व्रती स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित घाटों पर एकत्रित होते हैं। ऐसे में घाटों की साफ-सफाई, समतलीकरण, कचरा प्रबंधन और अप्रोच रोड की मरम्मति तत्काल कराई जाए। साथ ही घाटों, पहुंच मार्गों और पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने श्रद्धालुओं, विशेषकर महिला व्रतियों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, चलंत शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने ‘डेंजर जोन’ पर विशेष सतर्कता बरतने, भीड़ प्रबंधन हेतु पुलिस बल, महिला सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड तथा एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के गोताखोरों की तैनाती की मांग की है।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छठ पर्व के दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए उचित ट्रैफिक एवं पार्किंग प्रबंधन की योजना बनाकर उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसके साथ ही संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक घाट पर प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया गया है।
पत्र में पूर्णिमा साहू ने क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों जैसे पांडे घाट (भुइयांडीह बस स्टैंड), कल्याण नगर मुर्गा पारा, झरना घाट बाबूडीह, बारा घाट लालभट्टा, डोंगा घाट बागुनहातु, बिहारी बस्ती घाट, सूखा तालाब घाट, तिलक नगर घाट, जिला स्कूल घाट, भोजपुर कॉलोनी घाट, निराला पथ घाट, सीटू तालाब टेल्को और हुडको डैम छठ घाट पर समुचित तैयारी सुनिश्चित करने की मांग की है।
*कृत्रिम छठ घाट पर व्यवस्था को लेकर उप नगर आयुक्त को लिखा पत्र:* लोक आस्था के महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने विधानसभा क्षेत्र में बने कृत्रिम छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त को पत्र लिखकर साफ-सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छठ पर्व के दौरान क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु कृत्रिम घाटों पर पूजा-अर्चना के लिए एकत्रित होते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों की संपूर्ण साफ-सफाई, जमीनी समतलीकरण और टैंकरों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल की आपूर्ति ससमय सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इन घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि किसी भी श्रद्धालु या व्रती को असुविधा न हो। विधायक ने बताया कि पत्र में उन्होंने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख कृत्रिम छठ घाटों की सूची भी संलग्न की है, ताकि प्रशासनिक स्तर पर समय से समुचित तैयारी की जा सके।


