फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































मार्शाल स्पोर्ट्स क्लब कुईलीसुता के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबाल एवं स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक रामदास सोरेन उपस्थित हुए। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच खोड्या एफ सी बनाम एल ए एस सी कुईलीसुता के कडा मुकाबला । पहले चक्र मे कोडया एफ सी ने 1-0 बाडात बनाकर अंतिम समय तक एल ए एस सी कुईलीसुता को पराजित किया।
विधायक रामदास सोरेन द्वारा विजेता कोडया एफ सी को नगद 40000/- एवं उप विजेता एल ए सी कुईलीसुता को 30000/- नगद रशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य श्री कान्हु समांत, विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश भगत, प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन, प्रखंड कोषाध्यक्ष साधु हेम्ब्रम, वरिष्ठ नेता संजीवन पातर, मुखिया रामचंद्र मुर्मू, दुर्गा चरण मुर्मू, दामु माहली एवं मार्शाल स्पोर्ट्स क्लब कुईलीसुता के अध्यक्ष तारापदो गिरी, सचिव हिम्मत कुमार मार्डी, सागराम यार्डी, पंकज पातर अदि उपस्थित हुए। बरसात होने के बावजूद फुटबॉल खेल में महिला पुरुषों की काफी भीड़ देखा गया।