फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने लक्ष्मीनागर इलाके का औचक निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में गन्दगी और नालियों को जाम पाया. क्षेत्र की ऐसी स्थिति देख सरयू राय भड़क गए. दरअसल यहाँ के स्थानीय लोगों ने विगत कई महीनों से लगातार क्षेत्र के विधायक सरयू राय को शिकायत की थी कि क्षेत्र में साफ-सफाई बिल्कुल नहीं हो रही है और इलाके में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. इसपर विधायक सरयू राय ने औचक निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : दो दिवसीय स्वर्गीय ललन यादव मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अप्रैल से

सफाई ठेकेदार है मंत्री का करीबी

उन्होंने कहा कि स्थानियों से जानकारी मिली कि क्षेत्र के सफाई का ठेकेदार मंत्री बन्ना गुप्ता का करीबी है और उसी का रोब वो इलाके में दिखाता है और सफाई नहीं करता है. उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के भीतर सम्बंधित विभाग यानी जमशेदपुर अक्षेस इसकी सफाई नहीं करवाती है तो वे सारा कचरा उठाकर अक्षेस विभाग के गेट पर डंप कर देंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version