सतनाम सिंह गंभीर ने सरयू राय के कार्यों की प्रशंसा की
फतेह लाइव, रिपोर्टर.










आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने रविवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का साकची कार्यालय में स्वागत किया. इस दौरान विधायक को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया।
सतनाम सिंह गंभीर ने जमशेदपुर पूर्वी में उनके द्वारा किये गये विकास के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि सरयू राय जबसे पूर्वी की विधायक बने हैं. हर तरफ़ विकास ही विकास दिख रहा है. इनकी जितनी प्रसंशा की जाये है कम है.
गंभीर ने बताया कि 1984 सिख क़त्लेआम के पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ दिलाने के लिए विधायक सरयू राय ने झारखंड विधानसभा में मामला उठाया था, जिसके लिए सिख समाज इनको साधुवाद देता है. सतनाम सिंह गंभीर ने पंजाबी रिफ़्यूजी कॉलोनी से संबधित समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने तुरंत जमशेदपुर अधीसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को फ़ोन कर पंजाबी रिफ़्यूजी कॉलोनी की समस्याओं को दूर करने के लिए कहा.
इस दौरान हरविंदर सिंह मंटू ने साकची बाज़ार की कुछ समस्याओं से विधायक को अवगत कराया, जिसे विधायक सरयू राय ने जल्द से जल्द समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिया ! इस दौरान मनदीप सिंह शैंकी, हरविंदर सिंह मंटू, तरनप्रीत सिंह बन्नी, हरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू आदि लोग उपस्थित थे.