फतेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को बिरसानगर जोन न – 3 बी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सम्पर्क, समस्या व समाधान अभियान चलाया. इस दौरान श्री राय ने क्षेत्र की जनता से संवाद कर उनके क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं का अवलोकन किया तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया. जनता ने गर्मी में बार-बार बिजली कटौती की समस्या बताई तो श्री राय की तुरंत विद्युत विभाग के SDO से बात कर 100 केबी को बदलकर 200 केबी का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर इलाके में छोटे पुल से लोगों को आने जाने की कठिनाई को देखते हुए नए पुल निर्माण कराने पर भी विचार किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने बिरसानगर में चलाया सम्पर्क, समस्या व समाधान अभियान
बड़े नाले पर गार्डवाल बनाने का दिया सुझाव
फिलहाल बड़े नाले पर गार्डवाल बनाने का सुझाव दिया गया. मोके पर विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, जिला मंत्री विकास गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, मंडल अध्यक्ष – शंकर कर्मकार, काशीनाथ प्रधान, सीखेर राव, सरस्वती खामरी, अजय कुमार, राहुल सिन्हा, संजय कालिंदी, मोनी नाग, रेशमा सोय एवं बस्तीवासी उपस्थित थे.