3 से 7 जुलाई तक चलने वाले श्री लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा महाय़ज्ञ हेतु आमंत्रण पत्र दिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार की शाम आजाद मार्केट का भ्रमण किया। उन्होंने बाजार की समस्या के बारे में जानकारी ली और निदान का आश्वासन भी दिया। उन्हें बताया गया कि बरसात का पानी निकलने में दिक्कत होती है। इसके लिए नाली निर्माण की मांग की गई। लगातार होती बिजली कटौती की भी बात उठी। राय ने ससमय उनकी समस्याओं के समाधान की बात कही।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : परसुडीह में तीन बाइक चोर गिरफ्तार

उन्होंने वृद्धा पेंशन फॉर्म भी वितरित किया। राय ने केबुल टाउन में तीन से सात जुलाई तक होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महाय़ज्ञ में पधारने हेतु लोगों को आमंत्रण पत्र भी दिया। इस मौके पर विधायक राय के औद्योगिक प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह, टेल्को मंडल के अध्यक्ष महेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अभय सिंह, राम बिलास सिंह, सुधीर सिंह, मंजू सिंह, विकास गुप्ता, कन्हैया कुमार, मनमीत सिंह, गजेन्द्र कुमार, बाजार समिति के श्रीकांत राय, पवन सिंह, बिजेन्द्र कुमार, सतेंद्र सिंह, मिश्रा जी, बबलू, आदि मौजूद रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version