फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में परसुडीह निवासी महावीर सरदार, महेश सोरेन और आदित्यपुर निवासी आकाश पात्रो शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक को भी बरामद किया है. सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम ने बताया कि बीते 27 जून को सरजामदा निवासी सुनील कुमार की बाइक चोरी कर ली गई थी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मुख्यमंत्री ने सोनारी में ब्रहमानन्दम अस्पताल का किया उद्घाटन

इस संबंध में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु की और शक के आधार पर महावीर सरदार को हिरासत में लिया. पुलिस ने महावीर से पास से एक चोरी की बाइक बरामद की. पूछताछ में महावीर ने महेश और आकाश का नाम बताया. पुलिस ने जब महेश और आकाश को पकड़ा तो उनके पास से सनील की बाइक के साथ एक और बाइक बरामद की गई. पुलिस ने कुल तीन चोरी की बाइक बरामद की. सोमवार को सभी को जेल भेज दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version