फटेह लाइव, रिपोर्टर.
सोमवार की सुबह संपर्क समस्या समाधान के तहत विधायक सरयू राय ने रामाधीन बागान एरिया और मनीफिट एरिया का भ्रमण करके लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही रोड, नाली, बिजली, चापाकल की जो समस्याएं थी। उसको जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
रामाधीन बगान में 2A के रोड में पाया गया की घरों के बगल से एक नाला गया है। जो टाटा मोटर्स का पानी निकाल कर बस्तियों के बीच से निकलता है, जिसकी सफाई नहीं होने के कारण बरसात के कारण पूरा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। जिसकी सफाई करने के लिए टाटा मोटर्स अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द नाले की सफाई की जाए और कई चापानला के साथ स्ट्रीट लाइट खराब थी. उसको भी मरम्मती का निर्देश जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के अधिकारियों को दिया गया।
वही मौके पर पहुंची महानंद बस्ती की क्षेत्रीय भाजमो जिला मंत्री मुन्ना देवी ने भी विधायक से लिखित रूप से आवेदन के तहत मांग की है कि महानंद बस्ती के हनुमान मंदिर की छत ढलाई के साथ ग्रिल इत्यादि लगवा कर मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाए। मंदिर के बगल में स्थित स्कूल की मरम्मतीकारण करवाने की भी मांग की।
मौके पर उपस्थित लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, सुधीर, राजू, अमरेश, करनदीप सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष शीला नाथ पांडे, मुन्ना देवी और कई बस्तीवासी मौजूद थे।