फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

16 मार्च की रात विधायक सरयू राय के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद मानगो पेयजल परियोजना में सुधार की प्रक्रिया तेज हो गई है. श्री राय ने मानगो क्षेत्र की सात पानी की टंकियों और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और वहां की गंदगी और सफाई की गंभीर स्थिति को देखकर संबंधित विभागों को कड़ी चेतावनी दी. उनका मुख्य आरोप था कि वर्षों से इन क्षेत्रों में सफाई नहीं हुई, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा. इस निरीक्षण के बाद, जवाहरनगर में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई का कार्य मंगलवार को शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से की मुलाकात

विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह और संतोष भगत ने मंगलवार को साइट पर जाकर सफाई कार्य का जायजा लिया. नीरज सिंह ने बताया कि पानी की टंकियों और प्लांट की सफाई का कार्य कई वर्षों से रुका हुआ था. इस दौरान वहां से टनों मलबा और कीचड़ निकाला गया, जिसकी दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान हो गए. मलबे में मछलियों के अवशेष भी पाए गए, जिससे यह साफ हो गया कि सफाई की स्थिति कितनी खस्ता थी. यह स्थिति स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, और अब इसे जल्द सुधारने की आवश्यकता थी.

इसे भी पढ़ें Ranchi : सुतारा आर्ट स्टूडियो का ग्राफिक और प्रिंट मेकिंग वर्कशाप-प्रदर्शनी बुधवार से

विधायक सरयू राय ने आरोप लगाया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता की सुविधाओं की उपेक्षा की और केवल अपनी निजी हितों को साधने में लगे रहे. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि पूर्व सरकार और प्रतिनिधियों ने अवैध कब्जों और दबंगई को बढ़ावा दिया, जबकि लोगों की आवश्यक जनसुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब, वह और उनके प्रतिनिधि मिलकर इन समस्याओं का समाधान करने की दिशा में काम करेंगे, ताकि मानगोवासियों को स्वच्छ पानी, कचरा निष्पादन और बिजली जैसी सुविधाएं सही तरीके से मिल सकें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version