• मानगो क्षेत्र की समस्याओं और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर उठाई आवाज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय के बाहर विधायक सरयु राय ने अपने हजारों समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन की शुरुआत की. इस आंदोलन का मुख्य मुद्दा मानगो क्षेत्र में पेयजल की समस्या, शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था, और सफाई तथा कचरा प्रबंधन की खराब स्थिति था. विधायक सरयु राय ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र की निकम्मापन और उपेक्षा के कारण इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोग परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें : Patna Saheb : बम ब्लास्ट – चुनाव में देरी और धरने को लेकर उठे सवाल, महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन पर संगत को गुमराह करने का आरोप

विधायक ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि कई बार रांची में उच्च अधिकारियों से बातचीत के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मानगो क्षेत्र में पेयजल और शहर की कानून व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. विधायक ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है जब सरकार को इन समस्याओं का समाधान करना होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version