जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराया गया: मंगल कालिंदी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर क्षेत्र के यशोदा नगर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी का जोरदार स्वागत किया गया. गोविन्दपुर रेलवे फाटक के पास काली मंदिर के सामने से साई मंदिर होते हुए दयाल सिटी, मीठू कर्मकार के घर से प्राथमिक विद्यालय छोटा गोविन्दपुर बस्ती होते हुए तारिणी गोप के घर तक, सुभाष दास के घर से बड़ा गोविन्दपुर बस्ती बीर सिंह हेमब्रम के घर तक, जीतेन गोप के घर से लम्पाघुटू केनाल तक, बजरंग नगर से पटेल पथ, लक्की स्टूडियो होते हुए यशोदा नगर मुख्य गेट तक लगभग 3 करोड रुपए से पथ निर्माण कार्य, जिसकी लं-4.500 कि०मी० की स्वीकृति मिलने पर और टेंडर प्रक्रिया में आने पर यह कार्यक्रम रखा गया.
बस्तीवासियों ने उनका आभार प्रकट किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराया गया। किसी एक क्षेत्र पर फोकस नहीं किया, बल्कि विधानसभा के हर क्षेत्र की राह आसान करने की कोशिश की। अपने कार्यकाल में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य कराया है कि पिछले कई सालों में इतना विकास नहीं हुआ था.