राष्ट्र सेवा के लिए भाजपा सबसे उचित मंच : राजीव रंजन






































जमशेदपुर।
सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सभी का विश्वास भी प्राप्त कर रही है। पार्टी में सभी वर्ग,समाज से शामिल होने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के दीनदयाल सभागार में भारतीय पुलिस सेवा से अवकाश प्राप्त पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण की. सिंह के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में कॉरपोरेट प्रोफेशनल काजल सहाय, रांची महानगर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष आर के सिंह, अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी अशोक कुमार, घनश्याम गोस्वामी, विनोद सिंह, रमाकांत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अधिवक्ता शैलेश कुमार, समाजसेवी जगतार सिंह, दीपक कुमार, अशोक सिंह मुंडा, व्यवसाय से जुड़े बलविंदर सिंह कलसी, मारवाड़ी युवा मंच के अमित खंडेलवाल, संतोष साहू, अनिल कुमार सिंह, दुर्गा ठाकुर, विवेक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अंकित चेतानी, कैलाश शर्मा, मुन्ना सोनी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, शंकर चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.
प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करने वालों का मंच पर स्वागत किया.
प्रदेश मंत्री एवं जमशेदपुर महानगर के प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने पार्टी के टॉल फ्री नंबर पर विधिवत ऑनलाइन सदस्यता दिलाई. इस दौरान संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने और धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष बबुआ सिंह ने किया.
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा किसी परिवार की पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक सोच की पार्टी है. जिसके चिंतन में सबका साथ और सबका विकास है. अंत्योदय से सर्वोदय है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है, सर्व पंथ समभाव है. उन्होंने अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी राजीव रंजन सिंह का पार्टी के मंच पर स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इन्होंने पुलिस अधिकारी के पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह किया है. उसी प्रकार ये सामाजिक राजनीतिक जीवन की दूसरी पारी में भी यशस्वी बने.
प्रकाश ने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति समाज सेवा का माध्यम है. भारत माता को विश्वगुरु बनाना पार्टी का लक्ष्य.
उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, स्वाभिमानी भारत, आत्म निर्भर भारत का सपना साकार हो रहा. गांव, गरीब, किसान,आदिवासी दलित, महिला, पिछड़ा, युवा सभी को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के सार्थक प्रयास किए गए हैं. 9 साल में बुनियादी सुविधाओं का तीव्र विकास हुआ है. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. कोरोना काल में देश ही नहीं विश्व केलिए भारत के योगदान की प्रशंसा हो रही.
उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति, भव्य राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य ने पार्टी की वैचारिक प्रतिबद्धता को मजबूत किया है. कहा कि धारा 370 लगाकर देश की एकात्मता को कमजोर करने एवं राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस पार्टी को मोदी सरकार ने करारा जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार एक भारत, श्रेष्ठ भारत , आत्म निर्भर भारत के निर्माण की दिशा में तेज गति से कार्य कर रही है तो वहीं प्रदेश की ठगबंधन सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कलंकित हुआ है. राज्य संपोषित भ्रष्टाचार ने दलालों, बिचौलियों को बढ़ावा दिया है. आदिवासी , दलित,पिछड़ा सहित सर्व समाज आज ठगा हुआ महसूस कर रहा. बहन-बेटियों की इज्जत ,जान सभी असुरक्षित है. ऐसे में जनता ऐसी सरकार से जल्द निजात चाहती है.
उन्होंने झारखंड सहित देश के सर्वांगीण विकास केलिए आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित कराने एवम विधानसभा चुनाव में कमल खिलाकर हेमंत सरकार को हटाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता तीसरी बार मोदी सरकार के लिए संकल्पित है.
उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि आप केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर जन-जन तक जाएं.
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों तक केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया. लेकिन गरीबी दूर करने का सच्चा प्रयास मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और उसके सहयोगी दल भ्रष्टाचार के पोषक. कहा कि मोदी राज में गरीबों के पास 15पैसा नहीं बल्कि पूरा 100 पैसा उनके खातों में पहुंचता है. उन्होंने कहा मोदी सरकार की प्राथमिकता में गांव,गरीब किसान हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक अभिभावक के रूप में देखती है.
सदस्यता ग्रहण करते हुए अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि भाजपा की नीति, नियत और नेतृत्व से प्रभावित होकर मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास मंत्र ने मुझे बहुत प्रेरित किया. उन्होंने भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश सेवा के लिए भाजपा से अच्छा कोई राजनीतिक मंच नही है.
कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अधिकारी और पुलिस की सोच से बाहर निकलकर आम जनता की सेवा करने की इच्छा हुई. इसलिए एक वर्ष के सोच विचार के बाद आज प्रत्यक्ष रूप से भाजपा से जुड़ रहा हूं. पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी जो जिम्मेवारी देगी उसे हर संभव निभाने की कोशिश करूंगा.