फतेह लाइव, रिपोर्टर.


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोर हैं, उन्होंने देश के बेरोजगारों को भी लूट लिया. यह बातें पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने एक प्रेस वार्ता में कही. डॉ. अजय सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फार्मेसी विभाग के 15 विद्यार्थियों को बेंगलुरु व भूटान की कंपनी में तीन लाख के पैकेज पर मिला जॉब
प्रेस वार्ता के शुरूआत में दिखाया वीडियो
डॉ. अजय कुमार ने प्रेस वार्ता की शुरुआत में 3.28 मिनट का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें नरेंद्र मोदी के विफलता को दिखाया गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों से फार्म भरवाया और फिर पेपर लीक का बहना बनाकर परीक्षा कैंसल कर दी, जिससे आवेदन के सारे पैसे सरकार के खाते में चले गए. मोदी ने जमशेदपुर में सभा ना कर घाटशिला में किया, क्योंकि वे जानते हैं कि जमशेदपुर में उनकी जीत सुनिश्चित नहीं है. मोदी जी झूठ के सौदागर हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमीन विवाद में धारदार हथियार से वारकर जमीन कारोबारी की हत्या
अबकी बार पेट्रोल और डीजल 400 पार
उन्होंने कहा कि मोदी अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहे हैं. यह नारा गलत नहीं है. मोदी 400 सीट नहीं बल्कि अबकी बार पेट्रोल-डीजल के दाम 400 पार होंगे. मोदी इतना झूठ बोलते हैं, जितना कोई अपराधी झूठ नहीं बोलता है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन चाईबासा और लोहरदगा समेत झारखंड से पूरे 14 सीटों में जीत रही है. यह बात जमशेदपुर की जनता भी जान रही है. इस साल एक ऐतिहासिक जीत होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मां तुझे सलाम संस्था ने खासमहल में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
समीर मोहंती भाजपा को धूल चटाएंगे
डॉ. अजय ने कहा कि समीर मोहंती इस चुनाव में भाजपा को आईना दिखाकर भाजपा को धूल चटाने का काम करेंगे. हरियाणा, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गठबंधन ने भाजपा को हटा दिया है. अब जमशेदपुर की बारी है. उन्होंने कहा कि 10 सालों में महंगाई कई गुणा बढ़ी पर एक व्यक्ति का वेतन उतना ही है. जमशेदपुर में कई लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. सभी आज उतने ही वेतन में काम कर रहे हैं, जितना उन्हें 10 साल पहले मिलता था.
इसे भी पढ़ें : Sindri : बीआईटी सिंदरी के ईको क्लब ने ईको व्हील पहल का किया शुभारंभ
भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भागो जुमला पार्टी हो जाएगा
अजय कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री महंगे कपड़े पहनते हैं. उन्होंने 25 उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए जबकि, इस 16 लाख करोड़ रुपये से 16 करोड़ लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जा सकते थे. भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भागो जुमला पार्टी हो जाएगा.