फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जो आया सो चलसी, सभ कोई आई वारिये… गुरबाणी के अनुसार मनीफिट लाइन नंबर पांच निवासी एवं टाटा स्टील के सेवानिवृत्ति कर्मचारी सरदार कश्मीर सिंह का निधन रविवार को हो गया था. ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर उन्हें टीएमएच में 9 फरवरी को भर्ती कराया गया था. जहां रविवार सुबह छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
रविवार को ही उनका स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार किया गया. सन 2000 के पूर्व वह मनीफिट गुरुद्वारा के प्रधान थे. वर्तमान में भी विभिन्न पदों पर रहकर वह गुरु घर की सेवा निभा रहे थे. अकाली दल के चेयरमैन रामकिशन सिंह के वे बहनोई थे. उनके निधन से समाज में शोक व्याप्त है. रामकिशन सिंह ने बताया की उनकी याद में 2 मार्च को आवास में श्री अखंड पाठ साहेब रखा जायेगा और चार मार्च को भोग उपरांत मनीफिट गुरुद्वारा साहेब में कीर्तन दरबार एवं गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा.